फर्रुखाबाद: मेला रामनगरिया व्यवस्था पिछले एक पखवाड़े से जोर शोर से की जा रही है। मेले में पहुंचने वालों के लिए प्रशासनिक व्यवस्थाओं की पोल उस समय खुल गयी जब मेला उदघाटन के लिए जा रहे एडीएम कमलेश कुमार की गाड़ी ही गंगा की रेत में फंस गयी। [bannergarden id=”8″]
मेला रामनगरिया में अभी भीड़ आना शुरू भी नहीं हुई है लेकिन मेले में एक मात्र बनायी गयी रास्ता भी ऐसी नहीं है कि जिस पर सिंगल चार पहिया वाहन आराम से निकल जाये। जिसका खामियाजा रविवार को अपर जिलाधिकारी कमलेश कुमार को खुद ही उस समय भुगतना पड़ गया जब वह रामनगरिया मेला उदघाटन के लिए अपनी कार से जा रहे थे। सीडीओ की कार गंगा के रेत में फंस गयी। जिसके बाद आनन फानन में तमाम लोगों को कार निकालने के लिए लगा दिया गया। दर्जनों लोगों के लगने के बाद भी कार बमुस्किल धक्का लगाकर बाहर निकाली जा सकी।