गणतंत्र दिवस का झण्डा टांगते समय स्कूल का छज्जा गिरा, आधा दर्जन मासूम घायल

Uncategorized

q s u vफर्रुखाबाद: विकासखण्ड बढ़पुर क्षेत्र के बेवर रोड स्थित ग्राम गढ़िया में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय का छज्जा उस समय भरभराकर गिर गया जब प्रधानाचार्य के पति छत पर चढ़कर झण्डा टांग रहे थे।

[bannergarden id=”8″]

गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय गढ़िया की प्रभारी प्रधानाचार्य विनीता राठौर अपने पति महेश राठौर के साथ स्कूल पहुंची और झण्डा फहराने के लिए तैयारी शुरू कर दी। उसी दौरान विनीता राठौर के पति महेश नव निर्मित पूर्व माध्यमिक विद्यालय भवन के छज्जे पर तिरंगा लगाने के लिए चढ़े। तभी अचानक स्कूल का छज्जा भरभराकर गिर गया।

जिसमें प्रभारी प्रधानाचार्य के पति महेश राठौर के अलावा कक्षा 6 का छात्र टिंकू, कक्षा एक का छात्र विपिन पुत्र नन्हें, कक्षा चार का छात्र अरुण पुत्र किशनपाल, कक्षा एक का छात्र शिवम पुत्र राकेश के अलावा अन्य कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गयी। भीड़ बढ़ती देख भवन प्रभारी प्रदीप सक्सेना मौके से खिसक गये। जिससे ग्रामीण आक्रोषित हो गये और मौके पर उच्चाधिकारियों को बुलाने व कार्यवाही की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया।