लेनदेन के विवाद में एक घायल, तीन हिरासत में

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली की चौकी घटियाघाट क्षेत्र के ग्राम अमेठी जदीद में लेन देन के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का पुलिस ने लोहिया अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया व मौके से तीन युवकों को हिरासत में लिया है।

[bannergarden id=”8″]अमेठी जदीद निवासी शमीम के मोहल्ले के ही निवासी शैजाद पर 200 रुपये उधार थे। उधार के रुपये जब शमीम ने शैजाद से मांगे तो वह गाली गलौज करने लगा। गाली गलौज का विरोध करने पर शैजाद ने शुजाद व शैदान के साथ मिलकर शमीम के साथ जमकर मारपीट कर दी। जिससे शमीम का सिर फूट गया। घायल अवस्था में शमीम घटियाघाट चौकी पहुंचा तो पुलिस ने मौके पर जाकर तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। वहीं शमीम का लोहिया अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया। पकड़े गये तीनो युवकों को शहर कोतवाली भेज दिया गया।