लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में स्वाइन फ्लू ने एक युवती को मौत की नींद सुला दिया। यूपी में इस सीजन में स्वाइन फ्लू से यह पहली मौत है। छत्रपति शाहू जी महाराज चिकित्सा विश्वविद्यालय (सीएसएमएमयू) में भर्ती ज्योति सिंह को रविवार को ही स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई थी। ज्योति को विश्वविद्यालय में अलग वार्ड में भर्ती किया गया था, जहां सोमवार को उसकी मौत हो गई।
सीएसएमएमयू के चिकित्सा अधीक्षक नर सिंह वर्मा ने बताया कि बाराबंकी की रहने वाली ज्योति सिंह (25) को निमोनिया की शिकायत के बाद 15 जुलाई को विश्वविद्यालय में भर्ती कराया गया था। स्वाइन फ्लू का शक होने पर उसकी जांच करवाई गई। संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) से आई जांच रिपोर्ट में रविवार देर रात उसमें स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई।
अधिकारियों के मुताबिक ज्योति अपने परिवार के साथ बीते दिनों आंध्र प्रदेश स्थित बाला जी के दर्शन करके वापस लौटी थी। वहां से लौटने के बाद उसे निमोनिया की शिकायत हुई, जिसके बाद उसके परिजनों ने उसे सीएसएमएमू में दाखिल कराया था। अधिकारियों ने फिलहाल स्वाइन फ्लू का कोई संदिग्ध मामला सामने आने से इंकार किया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ज्योति के परिजनों के नमूने भी जांच के लिए एसजीपीजीआई भेजे जाने के निर्देश दिए गए हैं।