नन्दी सेना ने गायों से भरीं तीन डीसीएम को पकड़ा, चार व्यापारी पुलिस हिरासत में

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के घटियाघाट चौकी के निकट गायों से भरकर जा रही तीन डीसीएम को नंदी सेना ने पकड़ लिया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने गायों को बेड़ा रास में भिजवा दिया।
[bannergarden id=”8″]
नंदी संकल्प सेना ने घटियाघाट पर डीसीएम संख्या यूपी 25 क्यू 6390 व यूपी 22 टी/0539, यूपी 27/6692 को गायें ले जाते समय पकड़ लिया। जिसमें सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी सलमान पुत्र सुल्तान, विवेक पुत्र भंवर पाल, कल्लू पुत्र हीरालाल, सोनपाल पुत्र छुटन्नू को हिरासत में ले लिया। कई व्यापारी मौका देखकर भाग गये। इस दौरान नंदी सेना के विक्रांत अवस्थी के साथ व्यापारियों की तीखी झड़प भी हो गयी। मामला बिगड़ता देख पुलिस ने सड़क पर खड़े व्यापारियों को घटियाघाट चौकी के अंदर बंद कर दिया। विक्रांत अवस्थी ने आरोप लगाया कि सभी गायें कटने के लिए जा रहीं थीं। कुछ गायों के पास बच्चे मिले। विक्रांत के अनुसार बच्चे वाली गायों की आड़ में अन्य बगैर दूध देने वाली गायों को ले जाया जा रहा था। तीन डीसीएम में नंदी सेना ने 28 गायों को पकड़ा है। मौके पर पहुंचे वरिष्ठ उपनिरीक्षक विग्गन सिंह ने सभी गायों को बीबीगंज स्थित नगर पालिका के बेड़ारास भिजवाया। विग्गन सिंह ने बताया कि व्यापारियों के पास गायों की रसीदें मिलीं हैं। मामले में पूछताछ की जा रही है। सत्यता होने पर मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा।