कोहरे व ठंड से फिर कांपे लोग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते दिनों हुई हल्की बारिश व जगह जगह ओले पड़ने से सर्दी ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। बीते दो दिन से भारी कोहरे की चादर आसमान में छाने से यातायात बाधित हो गया। वहीं मंगलवार को पूरे दिन धूप न निकलने से लोग अलाव के सहारे ठंड से बचते दिखायी दिये।

पिछले सप्ताह तेज धूप क्या पड़ी कि लोगों के मन से सर्दी का एहसास कुछ फींका पड़ने लगा था। जिससे लोग जाकिटों को उतारकर स्वेटर व जर्सी से ही काम चलाने लग गये थे। लेकिन चार दिन पूर्व हुई बारिश के साथ साथ ओलों ने सर्दी को दोबारा बढ़ा दिया है। वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फ पड़ने से भी सर्दी बढ़ने का कारण माना जा रहा है। सोमवार शाम से ही कोहरे की चादर छा जाने से यातायात बाधित हो गया। शाम को बरेली व कानपुर जाने वाली बसें कोहरे के कारण लेट लपेट पहुंचने से यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

वहीं मंगलवार को धूप न निकलने से लोग अपने काम पर देरी से निकले तो वहीं कार्यालयों व चैराहों तिराहों पर लोगों ने अलाव तापकर दिन गुजारा। बीते दिनों तेज धूप हो जाने से लोगों ने यह मान लिया था कि शायद अब उन्हें इस सीजन में कड़ाके की सर्दी से अब नहीं गुजरना पड़ेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दो दिन से दोबारा पड़ी कड़ाके की सर्दी ने जन जीवन अस्तव्यस्त कर दिया है। लोग अपने घरों से निकलने में ही हिचकिचा रहे है। शाम होने से पहले ही दुकानदार अपनी दुकानों को बंद करने के लिए मजबूर हैं।