फर्रुखाबाद: जनपद में राशनकार्ड वैरीफिकेशन के नाम पर भारी गोलमाल चल रहा है। जिन नागरिकों के पास राशनकार्ड बैरीफिकेशन के लिए वोटर कार्ड इत्यादि दिखाने के लिए नहीं हैं उन्हें राशन कोटेदार राशन नहीं दे रहे हैं। मंगलवार को श्यामनगर के कुछ ग्रामीणों ने कोटेदार द्वारा राशन न देने पर घेराव कर दिया। बाद में कोटेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए रोड जाम कर दिया।
बीते कई दिनों से उपभोक्ता जब राशन के लिए दौड़ते दौड़ते परेशान हो गये तो उन्होंने राशन कोटेदार के खिलाफ बिगुल फूंक दिया। मंगलवार को श्यामनगर के कोटेदार मधुबाला पत्नी श्याम सिंह द्वारा कुछ लोगों को यह कहकर वापस कर रही थी कि उनका नाम लिस्ट में नहीं है इसलिए उन्हें राशन नहीं मिल पायेगा। जिससे गुस्साये ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें लिस्ट दिखायी जाये। जिस पर राशन कोटेदार ने लिस्ट दिखाने से मना कर दिया। लिस्ट दिखाने से मना करने से गुस्साये ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया व कोटेदार का घेराव कर दिया। जिसके बाद कोटेदार लिस्ट देकर वहां से चलता बना व कोई भी अधिकारी ग्रामीणों की बात को सुनने नहीं आया। ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पर शहर कोतवाल रूम सिंह यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
जाम की सूचना पर पहुंचे एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया। ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या हल कर दी जायेगी। जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया।