फर्रुखाबाद : लम्बी खींचतान के बाद हुए बार एसोसिएशन के चुनाव का मंगलवार को 8 बजे मतदान शुरू हो गया. मतदाताओं को वोट डालने के तुरंत बाद एक एक मिठाई का डिब्बा भी भेंट किया गया. जिसको लेकर वकीलों में काफी चर्चा रही. कुल 1535 वोटो में 1349 वोट पड़े.
बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए काफी लम्बे समय से अनुभव को लेकर विवाद चला आ रहा था. जिसके बाद आये पर्यवेक्षक ने मामले को निबटाते हुए पिछले पुराने नियमों पर ही चुनाव कराने के निर्देश दिये थे। जिसके बाद चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई। जिसमें मंगलवार को मतदान की तिथि निश्चित की गयी। सुबह तड़के से ही प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की भीड़ बार एसोसिएशन सभागार में पहुंच गये। अधिवक्ताओं में मतदान करने को लेकर भारी जोश दिखा। वहीं अधिवक्ताओं को वोटिंग करने के लिए प्रेरित करने के लिए बार एसोसिएशन की तरफ से अधिवक्ताओं को वोट के तुरंत बाद मिठाई का एक डिब्बा भी भेंट किया गया। जिसको लेकर अधिवक्ताओं में काफी चर्चा रही। मतदान में कुल 1535 वोटों में 1349 वोट पड़े।