फर्रुखाबाद: प्रदेश में बेसिक शिक्षकों की भर्ती के लिये टीईटी पास अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी कर दी गयी है। मेरिट सूची में अपना नाम देखने के लिये अभ्यर्थियों को अपना टीईटी का रोल नंबर निर्धारित बाक्स में भरन है। दूसरे बक्स में जन्म निथि भरनी है। तीसरे बाक्स में उसके ऊपर लिखा सिक्युरिटी कोड भरना है। बढ़ी भीड़ के चलते बेसिक शिक्षा की वेब साइट पर अचानक दबाव बढ़ जाने के कारण वेब साइट काफी धीमें चल रही है।
विदित है कि कुल 72 हजार से अधिक पदों के लिये लगभग 65 लाख अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जनपद वार मेरिट सूची http://upbasiceduboard.gov.in/rank.aspx पर जारी कर दी गयी है। केवल एक ही बार अपना टीईटी रोलनंबर व जन्मतिथि भरने मात्र से ही अभ्यार्थी ने जिनते जनपदों के लिये आवेदन किया है सभी में उसकी रैंक एक साथ आ जाती है। परंतु अभ्यर्थियों की संख्या काफी अधिक होने के कारण साइट काफी रुक रुक कर चल रही है। अन्य विवरण देखने के लिये अभ्यर्थी http://upbasiceduboard.gov.in/home.aspx पर क्लिक कर सकते हैं।