सड़क पर छोटे कपड़े पहनकर न घूमें महिलायें: मिस फर्रुखाबाद

Uncategorized

फर्रुखाबाद: युवा महोत्सव के समापन के बाद जेएनआई द्वारा लिये गये साक्षात्कार में मिस फर्रुखाबाद ने महिलाओं के साथ देश में घट रहीं घटनाओं पर निंदा व्यक्त की और उन्हें भी नसीहत दी कि छोटे कपड़े पहनना कोई गलत काम नहीं, वल्कि समय और स्थान देखकर इन कपड़ों का चयन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी कार्यक्रम में छोटे कपड़े पहनना कोई अनुचित काम नहीं लेकिन रोड व बाजार में छोटे कपड़े पहनना महिलाओं के लिए घातक हो जाते हैं। मिस यूपी ने भी महिलाओं के साथ हो रहीं घटनाओं पर तीखी निंदा करते हुए कहा कि वह एक्टरिस बनना चाहती हैं। जिसके साथ ही वह महिलाओं को अपनी लड़ाई खुद लड़ने की बात सिखायेंगीं।

मूल रूप से जनपद गोंडा के महाराजगंज निवासी मोटरपार्टस दुकानदार मुस्ताक की पुत्री सना खान ने युवा महोत्सव के दौरान मिस यूपी का खिताब अपने सर पर होने की खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि वह फर्रुखाबाद के लोगों और जनता को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने यह सम्मान दिया। उन्होंने कहा कि वह पहले से ही माडलिंग के क्षेत्र में हैं और उनकी तमन्ना फिल्म कलाकार (अभिनेत्री) बनने की है। उन्होंने महिलाओं के साथ बढ़ रहे अपराध पर चिंता व्यक्त की और कहा कि लड़कियां अपनी आवाज उठाने के लिए खुद ही खड़ी हों तभी उनके साथ समाज खड़ा होगा। सना ने बताया कि वह अभिनेत्री बनने पर समाज की महिलाओं को इस मामले में मदद करेंगीं।

मिस फर्रुखाबाद का ताज नबावगंज क्षेत्र के ग्राम अचरा खलवारा निवासी दिनेश यादव की पुत्री दिव्या यादव के सर रहा। देहात क्षेत्र की रहने वाली दिव्या यादव ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए बताया कि छोटे कपड़े पहनना कोई अपमान जनक नहीं है और न ही इससे हमारी संस्कृति प्रभावित होती है। सिर्फ व्यक्ति को नजरिया बदलना चाहिए। उन्होंने महिलाओं को यह भी नसीहत दी कि कपड़े पहनने से पहले स्थान और जगह भी देख लें कि वह छोटे कपड़े पहन कर सड़कों और बाजारों में न घूमें। उन्होंने देश में भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगाने की बात कही। दिव्या माडलिंग के क्षेत्र में नाम कमाने की तमन्ना रखतीं हैं। उन्होंने मिस फर्रुखाबाद का ताज अपने सर आने पर इसका श्रेय अपने परिजनों को दिया।

सर्वोदय नगर निवासी पूर्व सैनिक सुभाषचन्द्र के पुत्र सचित मिश्रा ने बताया कि उनके पिता की सर्विस के दौरान मौत हो गयी थी। लेकिन अब वह खुद आर्मी में जाना नहीं चाहते। उनकी तमन्ना कामेडियन एक्टर बनने की है। बीएससी के छात्र सचित मिश्रा ने कहा कि व्यक्ति को सिर्फ अपने मन की बात माननी चाहिए और जिस काम को करने की मन इजाजत दे उसे करना ही चाहिए तभी उस क्षेत्र में व्यक्ति सफलता हासिल कर सकता है।