भैंसें बांध लेने के विवाद में दो पक्षों के बीच विवाद, सीएम व सीओ मौके पर पहुंचे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते 10 दिन पूर्व शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सोता बहादुर पुर निवासी नन्हें बाबू की दो भैंसे गायब हो गयी थीं। चार दिन बाद भैंसे दीनदयाल बाग निवासी अरुण व मुकेश के घर मिलने के बाद मामला तूल पकड़ गया। बीते दिनों हुए विवाद ने रविवार को दोबारा नया रूप उस समय ले लिया जब सोता बहादुरपुर निवासी नन्हेंबाबू व उसके पुत्र ने दीनदयाल बाग निवासी अविनाश को पीट कर घायल कर दिया। दोनो पक्षों में विवाद को देखते हुए मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ के अलावा भारी पुलिस फोर्स पहुंचा।

10 दिन पूर्व नन्हेंबाबू खां पुत्र शकीर अहमद की दो भैंसे गायब हो गयीं थीं लेकिन काफी ढूंढने के बाद नहीं मिलीं तो उन्होंने आस पास के गांवों में खोजवीन शुरू की। इसी समय उन्हें किसी ने जानकारी दी कि दीनदयाल बाग निवासी अरुण व मुकेश पुत्रगण जगदीश के घर पर दो भैंसें बंधी हैं। जब नन्हें बाबू खां ने उनके घर जाकर भैंसें देने को कहा तो उन्होंने मारपीट कर भगा दिया। जिसके बाद नन्हेंबाबू ने चौकी पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मौके पर जाकर नन्हेंबाबू की भैंसें दिला दी। जिसके बाद नन्हेंबाबू खां ने दीनदयाल बाग के एक लड़के को बैठा लिया व उसके साथ अभद्रता कर दी। लेकिन प्रधान जमीर ने उसे छुड़वा दिया।

रविवार को दीनदयाल बाग निवासी अविनाश पुत्र जितेन्द्र वर्मा सोताबहादुर पुर में गेहूं पिसाने आया था। नन्हें बाबू व उसके पुत्र यासीन ने मिलकर उसकी जमकर पिटायी कर दी। इस पर दीनदयाल बाग के लोगों ने नसीमुद्दीन, बड़े लल्ला, शाबिर को बैठाकर उनके साथ अभद्रता कर दी। नन्हेंबाबू को पता चला तो उन्होंने घटियाघाट चौकी पुलिस को सूचना दी।

दोनों पक्षों में विवाद बढ़ने की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार, क्षेत्राधिकारी योगेन्द्र कुमार, इंस्पेक्टर रूम सिंह मौके पर पहुंचे। जहां से उन्होंने तीनों युवकों को छुड़ाकर कोतवाली भेज दिया। जिसके बाद सोता बहादुरपुर के लोगों द्वारा चौकी घेरने की सूचना पर घटियाघाट पुलिस चौकी में भारी फोर्स तैनात कर दिया गया। फिलहाल सिटी मजिस्ट्रेट ने दोनो पक्षों के लोगों को घटियाघाट चौकी में वार्ता की जा रही है।

वहीं मुकेश व अरुण की मां मायादेवी का कहना है कि उनके खेत में नन्हेंबाबू की भैंसे नुकसान कर रहीं थीं तो उन्होंने बांध लिया था। लेकिन नन्हेंबाबू फालतू का विवाद किये हैं।