फर्रुखाबाद: न्यायालय में वकीलों के बवाल, बार एसोसियेशन चुनाव व अधिवक्ता को गोली मारकर घायल करने से उत्पन्न स्थिति पर शांति व्यवस्था के लिए न्यायालय परिसर में स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है। जिला बार एसोसिएशन चुनाव मतदान के दिन न्यायालय परिसर में विशेष पुलिस व्यवस्था की गई है।
अपर उपजिलाधिकारी रामअभिलाष को स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट को न्यायालय व कलक्ट्रेट परिसर में शांति व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसडीएम अमृतपुर को तहसील अमृतपुर व गांवों में भ्रमण कर शांति व्यवस्था बनाने को कहा गया है। जिला बार एसोसिएशन चुनाव के दिन 22 जनवरी को न्यायालय परिसर में भारी फोर्स तैनात रहेगा। शांति व्यवस्था को क्षेत्राधिकारी नगर वाईपी सिंह के नेतृत्व में फतेहगढ़ कोतवाल, पुलिस बल के साथ तथा डेढ़ सेक्शन पीएसी मुस्तैद रहेगी। फायर ब्रिगेड भी लगेगी। एलआईयू भी सक्रीय रहेगी। इसके अतिरिक्त जहानगंज व नवाबगंज थानाध्यक्ष एक-एक दरोगा व चार-चार सिपाहियों के साथ तैनात रहेंगे। कमालगंज, राजेपुर थाने के एक-एक दरोगा व दो-दो सिपाही तथा फर्रुखाबाद, मऊदरवाजा व मोहम्मदाबाद कोतवाली से एक-एक दरोगा व चार-चार सिपाही ड्यूटी पर लगेंगे।