फर्रुखाबाद: सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत जिला समन्वयकों को विद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता बनाये रखने के लिए राज्य परियोजना निदेशक के आदेशानुसार जिला समन्वयकों को किसी प्रकार का प्रशासनिक कार्य न दिये जाने की भी हिदायत दी गयी है। परन्तु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत पटेल द्वारा जिला समन्वयकों को प्रशासनिक कार्य दिये जाने से खण्ड शिक्षा अधिकारी लम्बे समय से नाराज चल रहे थे। विगत दिवस यह विवाद खुलकर तब सामने आया जब मध्यान्ह भोजन जिला समन्वयक की संविदा समाप्त करते हुए उप बेसिक शिक्षा अधिकारी जगरूप शंखवार को मध्यान्ह भोजन का चार्ज लेने के लिए बीएसए ने आदेश जारी किये। आदेश जारी होते ही उप बेसिक शिक्षा अधिकारी मेडिकल अवकाश पर चले गये।
जनपद के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों ने आज लामबंद होकर पहले निरीक्षक संघ का गठन किया। जिसमें उप बेसिक शिक्षा अधिकारी जगरूप संखवार को संरक्षक, खण्ड शिक्षा अधिकारी मोहम्मदाबाद पोपसिंह को अध्यक्ष, शाखा मंत्री प्रवीन शुक्ला बढ़पुर, उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश अवस्थी, कोषाध्यक्ष सुमित वर्मा तथा संजय पटेल व हेमलता को सदस्य सर्वसम्मति से चुना गया। चुनाव के पश्चात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से संगठन के पदाधिकारियों ने मिलकर जिला समन्वयक वैकल्पिक शिक्षा अनिल शर्मा से शमसाबाद के खण्ड शिक्षा अधिकारी का चार्ज तत्काल हटाये जाने तथा जिला समन्वयक (मध्यान्ह भोजन) का चार्ज भी जिला समन्वयक को दिये जाने की मांग की। निरीक्षक संघ के अध्यक्ष पोप सिंह ने यह भी कहा कि मेरे द्वारा प्रस्तावित कार्यवाहियों पर कोई अमल नहीं किया जाता है। जिससे मेरे विरुद्व शिक्षक संघ के अध्यक्ष कभी भी कोई अप्रिय घटना करा सकते हैं। जिसके जिम्मेदार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वयं होंगे। खण्ड शिक्षा अधिकारियों के आक्रोष को भांपते हुए बीएसए ने खण्ड शिक्षा अधिकारी शमसाबाद का चार्ज जिला समन्वयक वैकल्पिक शिक्षा से हटाने तथा खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा प्रस्तावित कार्यवाहियों पर यथा शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।
जानकारी के अनुसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत पटेल शनिवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रवीन शुक्ला को चार्ज देकर छुट्टी पर चले गये हैं। इस घटनाक्रम को लेकर बीएसए कार्यालय में चर्चा बनी रही।