फर्रुखाबाद: बरेली मण्डल की थल सेना भर्ती के लिए बदायूं जनपद के 6 हजार युवाओं ने राजपूत रेजीमेंट की तरफ से आयोजित भर्ती ग्राउंड में दौड़ में हिस्सा लिया। जिसमें मात्र 400 अभ्यर्थी ही सफल हो सके।
सेना में भर्ती को लेकर युवाओं में खासा जोश दिखायी दे रहा है। मात्र 900 पदों के लिए प्रति दिन हजारों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। शनिवार को बदायूं जनपद के अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी थी। जिसके लिए दो दिन पहले से ही अभ्यर्थियों ने जनपद में विभिन्न जगहों पर डेरा डाल लिया था। सुबह भर्ती ग्राउंड पर हजारों की संख्या पर अभ्यर्थी कड़ाके की ठंड के बावजूद पहुंच गये। भर्ती ग्राउंड पर 6 हजार अभ्यर्थियों को दौड़ाया गया। जिनमें मात्र 400 अभ्यर्थी ही दौड़ में योग्य पाये गये। वहीं अभ्यर्थियों को दौड़ के बाद बीम इत्यादि अन्य फिजीकल परीक्षाओं से भी गुजरना पड़ता है। जिससे भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को काफी कवायद करनी पड़ रही है। इसके बावजूद भी सेना में भर्ती के लिए अभ्यर्थियों में भारी जोश दिखायी दे रहा है।