अमृतपुर तहसील परिसर में अधिवक्ता पर जानलेवा फायरिंग, सुपारी किलर मरणासन्‍न

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अमृतपुर तहसील परिसर में घुसकर अधिवक्ता के बिस्तर पर पहुंचकर एक युवक ने जान लेवा हमला कर दिया। जबाव में अधिवक्ता ने भी युवक पर फायरिंग की। जिससे दोनो घायल हो गये। घायलों को लोहिया अस्पताल भेजा गया है।

तहसील अमृतपुर के अधिवक्ता ब्रह्मदत्त शुक्ला की पत्नी शशी प्रभा तहसील क्षेत्र के ग्राम बलीपट्टी रानी गांव में प्रधान हैं। शुक्रवार को अधिवक्ता ब्रह्मदत्त अपने बिस्तर पर बैठे थे। तभी अचानक एक व्यक्ति ने आकर उन पर फायरिंग कर जान लेवा हमला कर दिया। बचाव में अधिवक्ता ने भी अपनी लाइसेंसी राइफल से युवक पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में दोनो घायल हो गये। घायलों को लोहिया अस्पताल भिजवाया गया।

लोहिया अस्पताल में घायलाव्स्था में भर्ती अधिवक्ता ब्रह्मदत्त शुक्ला ने बताया कि हमलावर पर उन्होंने गोली नहीं चलायी है। हमलावर दूसरी गोली भरते समय गोली चल जाने से खुद ही घायल हुआ है। श्री शुक्‍ला ने बताया कि विगत दो दशकों से ग्राम प्रधानी उनके घर में है। गांव के कुछ लोग फर्जी पट्टों के आधार पर ग्राम समाज की जमीन पर काबिज थे। ग्राम प्रधान बनने पर मैंने यह जमीन अवैध कब्‍जों से मुक्‍त करायी थी। इसी लिये गांव के सर्वेश पुत्र बृज बिहारी, रामानंद पुत्र जियालाल, अमित कुमार पुत्र राम नरायन, अजय कुमार पुत्र राजेंद्र , अजय कुमार पुत्र रामपाल पाण्‍डेय,  ग्राम प्रधान नगला हूसा सुरेश पुत्र शिवलाल आदि लोग रंजिश मानने लगे थे। उन्‍होंने बताया कि विगत ग्रामप्रधान चुनाव में वीरेंद्र कुमार पुत्र ध्रुव नरायन 8 मतों से मेरी पत्‍नी से चुनाव हार गया था। उससे पिछले चुनाव में बीरेंद्र 200 मतों से चुनाव हारा था। इसी लिये वीरेंद्र भी रंजिश माने था।

श्री शुक्‍ला के पुत्र सुमित शुक्‍ला ने बताया कि रंजिश के चलते ही इन लोगों ने सिकंदराराऊ के कुछ अपराधियों को मेरे पिता की हत्‍या की सुपारी 2 लाख रुपये में दी थी। जिसकी जानकारी होने होने पर एसओजी को भी सूचना दी गयी थी, परंतु पुलिस ने इस ओर कोई ध्‍यान नहीं दिया। जिसके चलते आज इस प्रकार की घटना हो गयी है।

घायल हमलावर के पास से निकले ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर उसकी पहचान हो गयी है। हमलावर का नाम ललित चतुर्वेदी पुत्र विजय चतुर्वेदी निवासी ग्राम गदनापुर आमिल थाना कमालगंज है। ललित की बहन सीमा अमृतपुर के सर्वेश पुत्र बृज बिहारी को ब्‍याही है।