बार एसोसिएशन चुनाव पर काउंसिल का डन्डा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बार एसोसिएशन चुनाव के सम्बंध में बार काउंसिल के हस्तक्षेप से एक बार फिर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। बार काउंसिल के चेयरमैन की ओर से जारी आदेश में बार एसोसिएशन चुनाव के लिए माडल वाइलाज को अपनाने के निर्देश दिये गये हैं।

बार काउंसिल चेयरमैन इमरान मावूद खान की ओर से 16 जनवरी की तिथि में जारी आदेश में कहा गया है कि बार काउंसिल सदस्य जानकी शरन पाण्डेय की रिपोर्ट प्राप्त हो गयी है। रिपोर्ट के क्रम में बार एसोसिएशन फर्रुखाबाद के अध्यक्ष एवं सचिव को निर्देशित किया जाता है कि वह माडल वाइलाज को दो सप्ताह के भीतर लागू करें। जिससे कि आगामी चुनाव नियमानुसार हो सके। आदेश में कहा गया है कि बार काउंसिल की ओर से इस आदेश की कापी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव को स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजी जा रही है।

विदित है कि प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव एडवोकेट एवं अन्य ने बार एसोसिएशन चुनाव में योग्यता/वरिष्ठता का मानक समाप्त किये जाने के विरुद्व शिकायत की थी। उल्लेखनीय है कि आगामी दिनों में बार एसोसिएशन का चुनाव होना है। बार काउंसिल के नवीन आदेश के बाद अभी यह तय नहीं है कि नियत तिथि पर बार एसोसिएशन का चुनाव हो पायेगा अथवा नहीं। बार एसोसिएशन चुनाव प्रभारी विमल वर्मा एडवोकेट ने बताया कि उनको इस सम्बंध में बार काउंसिल का कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है।