प्रापर्टी डीलर के मकान का ताला तोड़ लाखों के नगदी जेबर चोरी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नुनहाई कटरा निवासी जयकिशोर के घर बीती रात चोरों ने मुख्य द्वार का ताला तोड़कर लाखों के नगदी जेबर उड़ा दिये।

जानकारी के मुताबिक जयकिशोर नुनहाई कटरा निवासी अशोक बाजपेयी के घर में किराये पर पिछले कुछ माह से रह रहा है। जयकिशोर व उसका परिवार दिल्ली किसी कार्यक्रम में सरीक होने के लिए चला गया। मकान मालिक भी अपने मकान में नहीं रहते हैं। इसका फायदा उठाकर चोरों ने मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अंदर कमरों के ताले तोड़े और कमरे के अंदर रखे सूटकेश, बक्से, इत्यादि को तोड़कर लाखों के नगदी जेबर पार कर दिये। मामले की सूचना जयकिशोर के पड़ोसी श्रीनिवास ने फोन द्वारा उसे दी। खबर लिखे जाने तक जयकिशोर दिल्ली से अपने घर नहीं पहुचा था।