सास ने महिला को बीच सड़क पर धुना, चौकी पुलिस ने टरकाया

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) :  कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अताईपुर निवासी एक युवक द्वारा खरीदकर लायी गयी महिला को अपने घर बहू बनाकर ले जाने पर उसकी मां से विवाद हो गया। युवक की मां ने अपने पुत्र व उसके साथ आयी महिला को घर से भगा दिया। जब इससे भी उसका जी नहीं भरा तो रास्ते में जाते समय उसने पुत्र के साथ आयी महिला को बीच सड़क पर जमकर धुन दिया। महिला ने अपने कथित पति के साथ पहुंचकर जब अताईपुर चौकी में शिकायत की तो वहां से पुलिस ने टरका दिया। इसके बाद रोती बिलखती महिला कोतवाली कायमगंज में अपनी गुहार लेकर पहुंची व सास के विरुद्व तहरीर दी।

जानकारी के अनुसार रोशनाबाद निवासी बबलू निवासी हाल अताईपुर कोतवाली क्षेत्र कायमगंज ने 10 हजार रूपये में सिपाही अजय से सरला देवी पुत्री श्रीपाल निवासी अचरा थाना क्षेत्र मेरापुर को लगभग तीन माह पूर्व खरीदा था और अपने साथ पत्नी के रूप में कायमगंज एक तम्बाकू गोदाम में रखता था। जहां बबलू मजदूरी करता है। मां बतासा देवी से विवाद के चलते ही बबलू कायमगंज के तम्बाकू के गोदाम में रहता रहा है। सोमवार को अपनी पत्नी सरला को साथ लेकर बबलू अपने घर अताईपुर गया। लेकिन बबलू की मां बतासा देवी ने उसे और उसकी पत्नी को घर के दरवाजे से ही भगा दिया। मां के घर से भगाने के बाद वापसी के समय नगर के मोहल्ला काजम खां में जामा मस्जिद के पास बबलू और सरला को पीछे से आकर बतासा देवी ने रोक लिया और सड़क पर ही सरला की जमकर पिटाई कर दी। सास की पिटाई से क्षुब्ध महिला कस्बा चौकी पहुंची। जहां कस्बा चौकी प्रभारी ने यह कहकर उसे वहां से जाने को कहा कि मामला हमारे हल्का क्षेत्र का नहीं है। चौकी प्रभारी ने बहानेबाजी करके जब महिला व उसके कथित प्रेमी को भगा दिया तो रोती बिलखती महिला कायमगंज कोतवाली पहुंची। जहां उसने अपनी सास के विरुद्व लिखित तहरीर दी।