फर्रुखाबाद: 1 फरवरी से जनपद के प्राइमरी स्कूलों में खसरा रक्षक अभियान चलया जायेगा। जिसके लिए मुख्य चिकित्साधिकारी राकेश कुमार ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत पटेल से 9 से 10 वर्ष तक के छात्रों की सूची मांगी है।
बेसिक स्कूलों में हर वर्ष की भांति इस बार भी स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा खसरे के टीके लगाये जाने हैं। जिसके लिए विभागीय स्तर से समस्त छात्र छात्राओं की सूची मांगी है। इस सम्बंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जनपद के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं। जिसमें कहा गया है कि सभी प्रधानाध्यापकों से 9 से 10 वर्ष तक के छात्र छात्राओं की सूची 30 जनवरी तक उपलब्ध करा दें। जिससे समय सीमा के अंदर सभी छात्र छात्राओं को खसरे के टीके लगाये जा सकें।