फर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र के लाल सराय टंकी के निकट बार्ड नम्बर 18 में स्थित नगर पालिका का ट्यूववेल बीते डेढ़ माह से खराब होने से आधा दर्जन मोहल्ले पानी को तरस रहे हैं। लेकिन नगर पालिका उसे सुधारने के नाम पर सिर्फ कछुए की चाल चल रही है।
बीते 27 नवम्बर को बार्ड नम्बर 18 में लगा सरकारी ट्यूबवेल मोटर फुक जाने की बजह से खराब हो गया। जिसको ठीक कराने के लिए नगर पालिका की लापरवाही से बीते डेढ़ महीने से ट्यूवबेल की जद में आने वाले तकरीबन आधा दर्जन मोहल्ले पानी के लिए तरस रहे हैं लेकिन नगर पालिका कर्मचारी अपने काम की गति बढ़ाने में बिलकुल भी प्रयास नहीं कर रहे हैं। ट्यूवबेल खराब होने से तलैया फजल इमाम, खटकपुरा, आंशिक गंगानगर कालोनी के लोग पानी न मिल पाने की बजह से परेशान हैं। इस सम्बंध में ट्यूववेल की रिपेयरिंग का काम देख रहे जेई सुहेल खां ने बताया कि ट्यूववेल के मोटर को रिपेयर कराया गया था। लगाते ही वह दोबारा फुक गया। शीघ्र ही दो दिन के अंदर मोटर को पुनः रिपेयर करके ट्यूववेल शुरू करा दिया जायेगा।
नगर पालिका के ईओ आर डी बाजपेयी ने बताया कि उन्हें इस सम्बंध में जानकारी है। ट्यूववेल शीघ्र शुरू कराने के सम्बंध में सम्बंधित जेई से बात कर समस्या का निस्तारण किया जायेगा।