राजस्थान पुलिस ने हत्या के मामले की जांच पड़ताल की

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र में अपनी आमद कराने के बाद राजस्थान के जयपुर की पुलिस हत्या के मामले में जांच पड़ताल करने क्षेत्र में निकल गयी।

जयपुर क्षेत्र के थाना सागा नेई के उपनिरीक्षक सुरेश कुमार व सिपाही हुकुम सिंह के साथ दोपहर मऊदरवाजा थाने में पहुंचे जहां उन्होंने अपनी आमद करायी। इसके बाद धारा 302 और 201 के जांच पड़ताल करने के लिए निकल गयी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जयपुर पुलिस सागा नेई थाना क्षेत्र में हुई हत्या के आरोपियों की तलाश में मऊदरवाजा क्षेत्र में पहुंची।

इस सम्बंध में थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के कार्यवाहक एस ओ भगवती प्रसाद सिंह ने बताया कि इस सम्बंध में उन्हें सूचना प्राप्त हुई थी लेकिन जयपुर पुलिस ने कोई विशेष जानकारी उन्हें नहीं दी।