डीएम ने कारखाने बंद रखने की तारीख की घोषित

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कुम्भ मेले व रामनगरिया मेले के चलते प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा बंद कराये जा रहे कारखानों को डीएम द्वारा बंद रखने की तारीख के आदेश पारित किये गये। जिसके लिए लिखित रूप से तारीख कारखानों के दरबाजों पर चस्पा किये जा रहे हैं।

जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने छपाई कारखानों को आदेशित करते हुए तारीखों की घोषणा की गयी है। जिसके चलते 16 से 18 जनवरी, 31 जनवरी से 2 फरवरी, 4 फरवरी से 6 फरवरी, 14 फरवरी से 16 फरवरी, 28 फरवरी से 1 मार्च को कारखाने बंद रखने के आदेश जारी किये गये।

नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने ठंडी सड़क स्थित औद्योगिक क्षेत्र में छपाई कारखानों का निरीक्षण किया और इस दौरान छपाई कारखानों के संचालकों को अपने फैक्ट्री के दरबाजे पर कारखाने बंद रखने की तारीखों को चस्पा करने के निर्देश दिये। इस दौरान तहसीलदार सदर राजेन्द्र चौधरी के अलावा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी भी मौजूद थे।