फर्रुखाबाद: भारतीय सैनिकों के सर पाकिस्तानी सेना द्वारा कलम कर लिये जाने के बाद पाकिस्तान की घटिया प्रतिक्रिया के विरोध में युवाओं ने लाल दरबाजे पर पाक राष्ट्रपति का पुतला सरे बाजार फांसी पर लटका दिया और जमकर नारेबाजी की। फांसी के बाद पुतले को आग के हवाले कर दिया गया।
जय भोले बाबा कमेटी के तत्वावधान से संगठन के कार्यकर्ताओं व अन्य युवाओं के साथ शहर के मुख्य मार्ग पर जुलूस निकाला गया और पाकिस्तानी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि इस तरह के घिनौने कृत्य करने वाले पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ दोस्ती न ही की जाये तो ज्यादा बेहतर है।
संगठन के अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी ने कहा कि भारत में अकेले नरेन्द्र मोदी ही एक ऐसे नेता हैं जो प्रधानमंत्री बनने के बाद पाकिस्तान को उसकी ऐसी हरकतों का मुहंतोड़ जबाब दे सकते हैं। युवाओं ने मांग की कि दो सैनिकों के सर कलम करने के बदले में पाकिस्तानी सेना के दो हजार सैनिकों को मौत की नींद सुलाना चाहिए। युवाओं ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री जरदारी का पुतला बनाकर मुख्य मार्ग पर जुलूस निकाला और लाल दरबाजे पहुंचकर एक पेड़ में उसके पुतले को फांसी पर लटकाकर भड़ास निकाली और नारेबाजी की। दो के बदले दो हजार, पाकिस्तान मुर्दाबाद। फांसी पर लटकाने के बाद पुतले को आग के हवाले कर दिया गया।
इस दौरान दिलीप दुबे, सुरेन्द्र सिंह, कल्लू गुप्ता, अवनीश कनौजिया, आलोक त्रिवेदी, राममोहन मिश्रा, विपिन बाजपेयी, सुरेन्द्र सागर, अमित गुप्ता, शिब्बू बाजपेयी, किस कटियार आदि लोग मौजूद रहे।