आलू भाव 500 पर टिका, किसानों को उछाल की उम्मीद

Uncategorized

फर्रुखाबाद : बीते कई दिनों से सातनपुर मण्डी में आलू भाव 500 के इर्द गिर्द ही चल रहा है। वहीं बीते पांच दिन पूर्व से कड़ाके की ठंडक में आलू की आवक मण्डी में कम हो जाने से मण्डी में आलू भाव सुर्ख होता दिखायी दिया। लेकिन दो दिन से धूप निकलने के बाद शुक्रवार को आलू मण्डी का भाव खुला तो किसानों की उम्मीद से कुछ कम था। अभी तक प्रति दिन आलू भाव में 20 से 30 रुपये की बढ़ोत्तरी होती दिखायी दे रही थी। लेकिन शुक्रवार को आलू भाव मण्डी 461 रुपये सामान्य आलू की खुली तो किसानों को झटका जैसा लगता दिखाई दिया।

बीते वर्षों से इस वर्ष के आलू पैदा करने में किसानों को लागत अधिक लगानी पड़ रही है। पहले के दिनों में जो खाद की बोरी 400 रुपये में मिलती थी वह इस वर्ष किसानों को 1200 रुपये तक में लेकर लगानी पड़ी। लेकिन आलू के दामों में उस अनुपात में बढ़ोत्तरी नहीं दिखायी दे रही है। जिससे किसानों को अभी तक इस वर्ष भी आंसू पुछते नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं क्षेत्र के अधिकांश किसान अभी अपना आलू इस उम्मीद में रोके हैं कि अभी आलू भाव में सुर्खी आनी तय है। माना जा रहा है कि अभी वह लोग आलू खोद रहे हैं जिन्हें अपने खेतों में गेंहूं बोने की जल्दी है। जिससे आलू की आवक लगातार बनी हुई है। जैसे ही किसानों का गेंहू बोने का समय निकलता जायेगा किसान अपने आलू को रोकना शुरू कर देगा। जिससे आलू मण्डी में स्वाभिक 100 रुपये तक की सुर्खी आनी तय है। वहीं क्षेत्र के किसानों व व्यापारियों का भी मानना है कि कोल्ड स्टोरेजों के खुलने के बाद जैसे ही भण्डारण शुरू हो जायेगा तो मण्डी में आलू की आवक भी कम होती जायेगी व आलू के भाव में तेजी आनी तय है। किसानों को उम्मीद है कि कोल्ड स्टोरेजों के खुलने पर उनका आलू 700 रुपये तक में बिक जायेगा। जिससे अभी काफी किसान अपने हाथों को खींच रहे हैं।

शुक्रवार को सातनपुर मण्डी में 461 रुपये प्रति कुन्तल के हिसाब से आलू भाव खुला लेकिन छट्टा सफेद आलू 511 रुपये प्रति कुन्तल तक खरीदा गया। वहीं लाल गुलाल आलू का भाव 641 रुपये प्रति कुन्तल रहा। लोडिंग के लिए रेकें लगे होने से अभी किसानों को आलू के भाव में और अधिक सुर्खी आने की उम्मीद है। जिससे किसान आलू अभी खोदने की बजाय भविष्य में ज्यादा लाभ मिलने की संभवना जता रहे हैं।