राजपूत रेजीमेंट लगायेगा पूर्व सैनिकों के लिए चिकित्सा शिविर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: राजपूत रेजीमेंट फतेहगढ़ की ओर से मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम मौधा में 15 जनवरी को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जायेगा शिवर में पूर्व सैनिकों के अलावा वर्तमान सैनिकों के परिवारों को निःशुल्क चेकअप व दवाई वितरण की जायेगी।

राजपूत रेजीमेंट सेन्टर के मेजर विजय सिंह भदौरिया एसओ एएसएम बटालियन ने जानकारी देते हुए बताया कि कड़ाके की ठंड के मौसम में सर्दी जुकाम जैसी बीमारियां अधिक फैली हुई हैं। जिससे सेन्टर की तरफ से पूर्व सैनिकों, वर्तमान सैनिकों व उनके परिजनों को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के अलावा निःशुल्क दवा वितरित की जायेगी। 15 जनवरी को मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम मौधा में स्वास्थ्य शिविर लगाया जायेगा। जिसमें समस्त सैनिक, पूर्व सैनिक व उनके परिजन आकर स्वास्थ्य परीक्षण कराकर दवाई ले सकते हैं। स्वास्थ्य शिविर में जनपद के अलावा बाहर से भी डाक्टर बुलाये जायेंगे।