मंगल बाजार ने बिगाड़ी प्रशासन की डिवाइडर व्यवस्था

Uncategorized

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ व फर्रुखाबाद में प्रशासन द्वारा बीच रोड पर बाइकें इत्यादि खड़ी करवाकर बनाये गये डिवाइडर की व्यवस्था उस समय ध्वस्त हो गयी जब फतेहगढ़ में लगने वाला मंगल बाजार में दुकानदारों ने अतिक्रमण कर दुकानें लगा लीं।

फतेहगढ़ क्षेत्र में बीते दो दिनों से सिटी मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने में अपनी सारी ताकत झोंक दी। स्थायी अतिक्रमण हटा तो लोगों को जाम इत्यादि से काफी हद तक छुटकारा मिल गया। लेकिन मंगलवार को लगने वाले बाजार ने एक बार फिर प्रशासन के लिए समस्या खड़ी कर दी। मंगल बाजार में दुकानदारों ने रोड पर अतिक्रमण कर अपनी दुकानें लगा लीं। जिसके बाद बची हुई जगह पर लोगों ने दुपहिया वाहनों को खड़ा कर दिया। जिससे दुपहिया वाहन खड़े कर डिवाइडर बनाने की योजना पूरी ध्वस्त दिखायी दी। लोग जाम में फंसे रहे। वहीं यातायात पुलिस की लापरवाही के चलते प्राइवेट वाहनों सहित बसें भी बीच बाजार में जाम लगाये रही।