फर्रुखाबाद : गुजरात के जूनागढ़ जिले के जैन तीर्थ स्थल गिरनार पर्वत पर तपस्या में लीन जैन मुनि पर असमाजिक तत्वों द्वारा हमला किये जाने की घटना पर स्थानीय जैन समाज ने रोष व्यक्त करते हुए दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। इस सम्बंध में जैन अनुयायियों ने सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार को भी एक ज्ञापन सौंपा।
जैन समाज के लोगों ने कहा, असमाजिक तत्वों ने जैन मुनि पर हमला कर माहौल खराब करने का प्रयास किया है। मामले में गुजरात सरकार को तत्परता दिखाते हुए दोषियों को शीघ्र पकड़कर विरूद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लानी चाहिए, यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो यहां के लोग भी आन्दोलनरत होंगे।साधु-संत किसी धर्म की संस्कृति और रिवाजों के प्रतीक मानें जाते है, हमला किये जाने से सभी की भावनाएं आहत हुई है। हमलावरों ने जैन समाज के स्वाभिमान और सम्मान पर चोट की है, इसके लिए उन्हें दंड अवश्य मिलना चाहिए। जैन तीर्थ स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को नाकाफी बताते हुए उन्होने कहा कि सरकार को इस घटना से सबक लेते हुए ठोस और सकारात्मक कार्रवाई करनी चाहिए। कन्हैयालाल जैन कोषाध्यक्ष, अनिल कुमार, शैलेन्द्र जैन, दिलीप जैन, मनोज जैन, मंदीप जैन, प्रवीन कुमार जैन आदि।