फर्रुखाबाद: आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक ने जेएनआई में छपे लक्ष्मण सिंह के वयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जिन 30 सदस्यों की आप पार्टी से सदस्यता वापस लेने की बात की जा रही है वह कभी आप के सदस्य थे ही नहीं।
बीते दिन हुई इण्डिया अगेंस्ट करप्शन की मदारबाड़ी स्थित गांधी आश्रम में बैठक के बाद आईएसी के सदस्य लक्ष्मण सिंह ने 30 सदस्यों द्वारा आप से सदस्यता वापस लेने के वयान जारी किये थे। जिसको जेएनआई ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था व कुछ सदस्यता वापस लेने वाले सदस्यों के नाम भी प्रकाशित किये गये थे। जिस पर आप पार्टी के जिला संयोजक अतुल शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अपना वयान जारी किया। जिसमें कहा गया कि बीते 25 दिसम्बर 2012 को ओपी गुप्ता सभागार में हुई आप पार्टी की बैठक में कुछ लोग कार्यकारिणी में शामिल होने के लिए आये थे लेकिन उनकी नीति व नियति को भांपते हुए केन्द्रीय पर्यवेक्षकों ने उनको कार्यकारिणी में स्थान नहीं दिया। जिससे वह सभा बीच में ही छोड़कर चले गये थे। अतुल शर्मा ने कहा कि जो तीस सदस्यों ने आप से सदस्यता वापस लेने की बात कही है वह अपना सदस्यता नम्बर व नाम पता भी सार्वजनिक करें। उन्होंने कहा कि जो लोग अपने आपको आप से अलग होने की बात कर रहे हैं वह वास्तव में कभी सदस्य ही नहीं थे।
इस सम्बंध में आईएसी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पहुंचे एडवोकेट लक्ष्मण सिंह ने कहा कि आप पार्टी के जिला संयोजक अतुल शर्मा द्वारा लगाया गया आरोप बिलकुल निराधार है। उनके पास 30 सदस्यों के फार्म जिनके द्वारा आप की सदस्यता ली गयी मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि अभी वह जिले में नहीं है। अन्ना के गांव जा रहे हैं। उनके साथ मुन्नालाल राजपूत, बजरंग बहादुर सिंह, योगेन्द्र यादव भी जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की बजह से ही आज वह आईएसी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि अन्ना से मिलने के बाद वापसी में वह तीसों सदस्यों के नाम के साथ उनके सदस्यता फार्मों को भी सार्वजनिक करके आम आदमी पार्टी को उनके प्रश्न का उत्तर देंगे।