संदिग्ध परिस्थितियों में कारपेंटर की मौत

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के नगला खैरबंद निवासी कारपेंटर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। पुलिस ने अज्ञात में पड़े मृतक को उठाकर उसका पोस्टमार्टम करवाया। जहां सूचना मिलने पर मृतक के परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे।

मृतक प्रमोद पुत्र बीरबल शर्मा लकड़ी के फर्नीचर बनाने का काम करता था। बीते दिन तकरीबन 11 बजे प्रमोद किसी ग्राहक का फर्नीचर बनाने के लिए लकड़ी खरीदने के लिए मऊदरवाजा आया था। जहां से मृतक ने लकड़ी खरीदकर अपने ही गांव के एक व्यक्ति के हाथ घर भिजवा दी। खुद घर नहीं पहुंचा। रात तकरीबन 11 बजे विनोद का शव ठंडी सड़क स्थित नव भारत सभाभवन के बाहर पड़ा मिला। पुलिस ने मृतक के शव को लोहिया अस्पताल में रखवा दिया। प्रातः घुमना चौकी प्रभारी अनूप तिवारी शव का पंचनामा भरने के लिए पहुंचे तभी मृतक का मोबाइल बजा जिसके द्वारा पुलिस ने विनोद की मौत की जानकारी परिजनों को दी। सूचना मिलने पर मृतक की पत्नी अनीता व अन्य लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और शव की शिनाख्त कर ली। मृतक का पोस्टमार्टम डा0 योगेन्द्र सिंह ने किया। जानकारी के मुताबिक मृतक के शरीर पर सीना व सिर में गंभीर चोटें पायी गयीं। जिससे अत्यधिक रक्तश्राव हो जाने से प्रमोद की मौत होना बताया गया है। शव को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया।