व्यापारी नेता की दुकान का ताला तोड़ 124 पीपा तेल चोरी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर में हो रही अघोषित बिजली कटौती से चोरियों की संख्या में दिनों दिन वृद्वि हो रही है। बीती रात बिजली जाने के तुरंत बाद ही बाजार में जहां अंधेरा छा गया तो वहीं रात के अंधेरे में चोरों ने व्यापारी नेता प्रमोद गुप्ता की लिंजीगंज स्थित तेल की दुकान से 124 पीपे कड़ुवा तेल व नगदी चोरी कर लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

शहर क्षेत्र के मोहल्ला गणेश प्रसाद निवासी प्रांतीय उपाध्यक्ष युवा व्यापार मण्डल मिश्रा गुट के प्रमोद गुप्ता की लिंजीगंज में हनुमान ट्रेडर्स के नाम से तेल की थोक दुकान है। बीती रात प्रमोद गुप्ता अपनी दुकान बंद करके घर चले गये। उसी दौरान बिजली की कटौती हो गयी। जिसका फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने दुकान के शटर के ताले तोड़ दिये और उसमें रखे 124 सरसों के तेल के पीपे चुरा लिये। प्रातः तकरीबन 6 बजे प्रमोद के भाई दीपक गुप्ता दुकान पर पहुंचे तो कुछ पीपे दुकान के बाहर रखे दिखायी दिये। दुकान खोलकर देखा दुकान के ताले टूटे हुए थे और दुकान के अंदर से 124 सरसों के तेल के पीपों के अलावा 1000 रुपये गायब थे। मामले की सूचना दीपक गुप्ता ने फोन द्वारा प्रमोद गुप्ता को दी। सूचना मिलने पर प्रमोद गुप्ता अपनी दुकान पर पहुंचे और मामले की जानकारी तत्काल कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलने पर शहर कोतवाल रूम सिंह यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। व्यापारी नेता प्रमोद गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने चोरी की धारा में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया।

इस सम्बंध में शहर कोतवाल रूम सिंह यादव ने जेएनआई को बताया कि चोरी की घटना की एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। चोरी में किसी अज्ञात डीसीएम की चर्चा की जा रही है। जिसमें चोरी की घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र घटना का खुलासा होगा।