कड़ाके की सर्दी में 12 जनवरी तक परिषदीय विद्यालय बंद

Uncategorized

फर्रुखाबाद: प्रदेश शीतलहर के प्रकोप में आने के बाद जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो रहे हैं। कड़ाके की सर्दी को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा परिषदीय विद्यालयों की छुट्टी को आगे बढ़ाते हुए 12 जनवरी कर दिया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत प्रसाद पटेल ने पिछले दिनों 6 जनवरी तक के लिए परिषदीय स्कूलों की छुटी की थी। जिसमें कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को स्कूल में न बुलाकर शिक्षकों का स्कूल जाना अनिवार्य था। बीएसए श्री पटेल ने कड़ाके की सर्दी को देखते हुए परिषदीय विद्यालयों की छुट्टी को बढ़ा दिया है। जानकारी के अनुसार कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के छात्र छात्राओं की 12 जनवरी तक के लिए शीतकालीन छुट्टी कर दी गयी है। वहीं शिक्षकों को निर्देश दिये गये हैं  िकवह इन छुट्टी के दिनों में विद्यालय में विधिवत पहुंचकर अपना काम काज निबटायेंगे। जिसमें छात्रवृत्ति रजिस्टर पूर्ण करना, अपूर्ण विद्यालय निर्माण इत्यादि को पूर्ण करना, विद्यालय की रंगाई पुताई कराना आदि शामिल हैं।