सांईं पालकी की शोभायात्रा पर जगह जगह पुष्प वर्षा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सांई बाबा सेवा समिति के बैनर तले सांई पालकी शहर के मुख्य मार्गों पर निकाली गयी। जिसमें जगह जगह सांईं भक्तों ने पालकी का फूलों की वर्षा कर स्वागत किया।

दोपहर बाद रेलवे रोड स्थित पाण्डेश्वरनाथ मंदिर से सांई पालकी की झांकी शहर के मुख्य मार्गों से गुजरी तो अनायास ही लोगों की निगाहें सांईं बाबा के दर्शन के लिए मुड़ गयीं। सांईं पालकी रेलवे रोड चौक, लोहाई रोड, नाला मछरट्टा, घास मण्डी, किराना बाजार, चौक, घुमना, नितगंजा, स्टेट बैंक होते हुए पुनः पण्डा बाग पहुंची।

सांई की पालकी के साथ चल रहे युवा सांई गीतों पर अपने को थिरकने से नहीं रोक पाये। युवाओं ने सिर पर सांईं का रूमाल बांध रखा था। सांईं पालकी का पल्ला मंदिर पर पण्डित जी ने नाला मछरट्टा पर विपिन वर्मा व आनंद वर्मा ने, नेहरू रोड पर धु्रव वर्मा व निमिष टण्डन, घुमना पर सुनील वर्मा, नीवा चुअत पर इंदू प्रकाश, पण्डा बाग पहुंचने पर कालीचरन वर्मा ने सांईं पालकी का स्वागत किया।

इस दौरान सांई सेवा समिति के संरक्षक मनोज रस्तोगी, अध्यक्ष इंदू दादा, राजाराम वर्मा, मंत्री सुनील वर्मा, कोषाध्यक्ष आनंद वर्मा, उपाध्यक्ष मुन्ना वर्मा, कालीचरन वर्मा, सुबोध वर्मा, अजीत वर्मा, पृथ्वी नरायन, कल्लू वर्मा, जयवीर, अमर वर्मा, जितेन्द्र वर्मा आदि सैकड़ों की तादाद में सांईं भक्त मौजूद रहे।