मोहम्मदाबाद में नौ से चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

Uncategorized

मोहम्मदाबाद(फर्रुखाबाद) : एसडीएम सदर ने कहा कि कस्बा में नौ जनवरी को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा। इसके लिए पहले पीडब्ल्यूडी सीमांकन करेगा।

थाने में व्यापार मंडल, दुकानदारों व ठेली वालों की बैठक में एसडीएम सदर ने कहा कि सात जनवरी तक पीडब्ल्यूडी संकिसा रोड तथा बेवर रोड पर सीमांकन करेगा। इन दोनों सड़कों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा। जो दुकानदार नाली के आगे दुकान लगाए हैं। वह अपनी दुकानें हटा लें, नहीं तो जबरन दुकानें हटाई जाएंगी। ठेली वालों के लिए नगर पंचायत अलग व्यवस्था करेगी। संकिसा रोड के बाद अन्य सड़कों से भी अतिक्रमण हटाया जाएगा। व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष सुभाष चंद्र गुप्ता, पवन गुप्ता, मो.कासिम ने मांग की कि ठेली वालों को स्थाई न होकर घूमकर बेचने की अनुमति दी जाए और नाले को ही सीमा माना जाए।

सीओ योगेश कुमार ने कहा कि ब्लाक कार्यालय गेट पर डग्गामार वाहनों के खड़े होने से जाम लगता है। वहां खड़े डग्गामार वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई होगी। हटाने के बाद यदि कोई दुबारा अतिक्रमण करेगा तो जुर्माना होगा। एसडीएम ने बेवर रोड पर खुले में मीट बेचने वालों से कहा कि वह चिक डालें। डाक्टरी परीक्षण कराकर पशुओं को हलाल करें। व्यापारियों ने अतिक्रमण हटवाने में सहयोग करने का भरोसा दिया। ईओ सर्वेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक, बृजेंद्र सिंह, अमित यादव, परमानंद वर्मा, कक्का यादव आदि रहे।