बैनर पर हस्ताक्षर कर छात्रों ने दामिनी को दी श्रद्धांजलि

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र के लोहाई रोड स्थित भारतीय महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर एकत्रित होकर छात्र छात्राओं ने एक सफेद बैनर  पर दामिनी के समर्थन में हस्ताक्षर कर एकजुटता दिखायी व उसे श्रद्धांजलि दी।

दिल्ली में दुराचार की शिकार होने के बाद मौत से जंग हारी दामिनी को श्रद्धांजलि देने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले संगठन के कार्यकर्ता व छात्र छात्रायें कालेज गेट पर एकत्रित हुए। जिसमें विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री अभिषेक त्रिवेदी ने कहा कि पूरे देश में विद्यार्थी परिषद आज के दिन कालेजों के गेट पर ऐसे बड़े बड़े कार्यक्रम आयोजित कर रहा है जहां बैनरों पर लोग हस्ताक्षर करके दामिनी को श्रद्धांजलि देकर युवाओं की एकजुटता प्रदर्शित कर रहे हैं। इस दौरान संगठन ने महिलाओं के लिए ठोस सुरक्षा कानून बनाने की मांग की। इस दौरान यूथ अगेंस्ट करप्शन के सह जिला संयोजक शैलेन्द्र अग्निहोत्री ने सपा, कांग्रेस व बसपा में सभी महिलाओं की इज्जत सुरक्षित न होने की बात की। उन्होंने कहा कि अगर इन सरकारों में देश व प्रदेश की महिलाओं की इज्जत सुरक्षित न रह सके तो ऐसी सरकारों को प्रदेश में रहने का कोई औचित्य नहीं। कार्यक्रम में राष्ट्रगान के उपंरात संगठन के पदाधिकारियों व उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन भी रखा। इस दौरान संगठन के नगर सह मंत्री अभिषेक बाथम, चन्द्रभूषण यादव, नगर मंत्री सरल त्रिवेदी, संजू शर्मा, विनय सिंह, पूर्व जिला प्रमुख पंकज वर्मा, अजीज खान, गौरी कुशवाह, जिला संयोजक मनोज शुक्ला आदि मौजूद रहे।