गुलाबी गैंग की फर्रुखाबाद में दस्तक

Uncategorized

फर्रुखाबाद8july: सावधान अब गुलावी गैंग जिले में सक्रिय हो गया है. जो अत्याचारियों की खबर लेकर पीड़ितों को न्याय दिलाएगा. गुलावी गैंग की नव नियुक्त जिला कमांडर अंजली यादव ने मोहल्ला खाडियायी आवास पर गैंग का खुलासा किया.

अंजली यादव ने बताया कि गैंग अवला महिलाओं के अलावा पीड़ित दवे कुचले पुरुषों की भी मदद कर उन्हें न्याय दिलायेगा. इसके लिए वह रात के १२ बजे भी मौके पर जायेगी. एक सप्ताह में कार्य कारिणी का गठन किया जायेगा. मुफ्त में सदस्यता ग्रहण करने वाली महिलाओं को गुलावी रंग की बर्दी दी जायेगी.

गुलावी साड़ी व गुलावी सूट ही गैंग की ड्रेस है. उन्होंने बताया कि ४० सदस्य बन गए है. एक दर्जन महिलाओं ने समस्यायें बतायीं है. अधिकांश समस्यायें पात्र गरीब लोगों की कांशीराम योजना में आवास न मिलने की है. पहले अधिकारियों से बात करेंगी बाद में आन्दोलन किया जाएगा.

रचना कटियार, नीलम गुप्ता, चन्द्र प्रथा, मुन्नी देवी, सुमन देवी, निर्मला, सोनी, गिरजा, मीरा, माया आदि ने गुलावी गैंग जिंदाबाद, अंजली तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं. के नारे लगाए.