चुनावी आंकड़े: किस-किस ने किया मतदान

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बढ़पुर ब्लाक के चुनाव में कुल मतदाताओं में से आधे से अधिक मतदाताओं ने मतदान किया तो वहीं बाकी आस पास भी दिखायी नहीं पड़े। 3 बजते ही एसडीएम ने किसी भी मतदाता को अंदर प्रवेश करने पर रोक लगा दी और वोटर गिनती शुरू कर दी।

मतदान करने के लिए सबसे पहले कुटरा के क्षेत्र पंचायत सदस्य आनंद मोहन पुत्र गिरजा शंकर पहुंचे व मतदान किया। जिसके अलावा अजय पुत्र मातादीन निवासी रखा, बबिता निवासी धन्सुआ, राजेश, कमलेश कुमारी मसेनी, राजीव ढिलावल, मुन्नीदेवी अजमतपुर, तारिक चौसपुर, रूवीना याकूतगंज दक्षिण, हसीना बेगम सरैया, सीमा देवी अमेठी जदीद, रियाज याकूतगंज दक्षिण, बृजरानी भाऊपुर खुर्द, मालती खानपुर, ओमप्रकाश कीरतपुर, रामरहीश गुताशी छेदा नगला, शैलेश अजमतपुर पश्चिम, राजेश महरूपुर सहजू, इन्तखाब बरौन पश्चिम, रामफेरे नीवलपुर, बालिस्टर बिलावलपुर, नीरज कुमार बुढ़नामऊ, बीरपाल बीसलपुर तराई, कन्हैया ढिलावल उत्तर, पवन सोता बहादुरपुर, विश्राम पपियापुर पश्चिम, अवनीश सोता बहादुर पश्चिम, रामलड़ैते हाथीपुर, कोकिला पपियापुर पूर्वी, उर्मिला उर्फ अलका हैवतपुर गढ़िया, अखिलेश कटियार मसेनी पूर्वी, गुरुदीप चांदपुर, यशपाल रमपुरा, दरकस निवासी अमेठी जदीद के अलावा विक्की आदि ने मतदान किया।

वहीं मतदान ना करने वालों में रामबाबू पिथूपुर मेहंदिया, विमला नूरपुर, कंचन सिंह अजमतपुर पूर्वी, मकरंद जसमई, चंदन सिंह नगला बजीर खारबंदी, श्रीचंद बरौन मध्य, तमन्ना सोता बहादुरपुर पूर्वी, शौकी बेगम सोता बहादुरपुर मध्य, अन्जुम निशा अर्राह पहाड़पुर, कुसुमादेवी निनौआ, मीरा खानपुर, शीलू याकूतगंज पूर्वी, निर्देश अमेठी कोहना, रामसरी अवाजपुर, अनीतादेवी धर्मपुर कटरी, ओमप्रकाश लखमीपुर, सरोजनीदेवी बरौन पूर्वी, लक्ष्मण सिंह बसेली, सुनीतादेवी सलेमपुर रतन, ओमपाल सिंह जनैया सठैया, प्रेमादेवी महमदपुर करसान, विजय सिंह विजाधरपुर, अरुण कुमार बाबरपुर, हरनाथ सिंह गंगोली, नरेन्द्र सिंह जैतपुर, राजेन्द्र सिंह वाहिदपुर, विनोद कुमार ढिलावल दक्षिण, कल्पना मिश्रा याकूतगंज आदि शामिल हैं।