फर्रुखाबाद: कड़ाके की सर्दी में कंबल पाने की आस में सैकड़ों महिला पुरुष सुबह से ही आफीसर्स क्लब फतेहगढ़ में जमा हो गये। जहां पर लिस्टि में शामिल 264 गरीबों को जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने कंबल वितरित किये। वहीं लगभग दो दर्जन महिलाओं के नाम लिस्ट में न होने से भटकती रहीं लेकिन किसी ने उनकी एक न सुनी।
गरीबों को कंबल मिलने की सूचना जैसे ही लगी तो सुबह कड़ाके की सर्दी में ही आफीसर्स क्लब में जा धमके। इस दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न ग्रामों से आये 264 गरीब महिला व पुरुषों को कंबल वितरित किये। वहीं लगभग दो दर्जन महिलायें जिनके नाम लिस्ट में शामिल नहीं थे उन्होंने जिलाधिकारी से कंबल दिलाये जाने की मांग की। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि आप लोग एसडीएम से मिलिये जाकर। तब ग्रामीण महिलायें मुन्नी बेगम, देवकी, नसीमा, हसीना, सरोज, सलमा आदि एसडीएम भगवानदीन वर्मा के पास पहुंचीं। लेकिन उन्होंने कहा कि यहां उन्हीं लाभार्थियों को कंबल वितरित किये जा रहे हैं जिनका नाम लिस्ट में पहले से हैं। यदि उन लोगों को कंबल की जरूरत है तो वह अपने क्षेत्र के लेखपाल से मिलें। उन्हें भी कंबल दिया जायेगा।