मुख्‍यमंत्री के नाम आने वाले प्रेमपत्रों से परेशान हैं अधिकारी

Uncategorized

उत्‍तर प्रदेश के सबसे युवा मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव शादीशुदा हैं, उनकी पत्‍नी डिम्‍पल यादव इस समय कन्‍नौज से सांसद हैं और उनके तीन बच्‍चे भी हैं। मगर इसके बावजूद अखिलेश यादव लड़कियों के दिलों की धड़कन बने हुए हैं। लड़कियां अखिलेश पर जान तक देने को तैयार हैं। मुख्‍यमंत्री आवास से जुड़े अधिकारियों की मानें तो अखिलेश यादव के नाम से ऐसी-ऐसी कई चिट्ठियां आती हैं जिसमें लड़कियां उनसे एक बार मिलने की मिन्‍नतें करती हैं।

कैंप कार्यालय के एक सदस्‍य की मानें तो अखिलेश यादव को शादी के ऑफर मिल रहे हैं और साथ ही साथ यह भी चेतावनी मिल रही है कि अगर अखिलेश ने शादी नहीं की तो वो अपनी जान दे देंगी। एक लड़की ने चिट्ठी में लिखा है कि उसने अखिलेश यादव को अपने जिले में रैली के दौरान सामने से देखा था और देखते ही अपना दिल उन्‍हें दे बैठी थी। मालूम हो कि कैंप के सदस्‍य अखिलेश यादव के आवास पर आ रहे लाखों आवेदन पत्रों को लेकर परेशान हैं। मुख्‍यमंत्री के नाम पर करीब 10 से 12 हजार एप्‍लीकेशन रोजाना पहुंच रहे हैं। इन पत्रों को पढना तो बाद की बात पहले इन्‍हें सम्भालना ही काफी मुश्किल हो गया है। वैसे इन्‍हें ऑनलाइन करने का भी प्रयास शुरू किया जा चुका है लेकिन गिनती इतनी ज्‍यादा होती जा रही है कि काफी समय लग रहा है। उधर इस सिरदर्दी के बीच अफसरों के लिए मुख्‍यमंत्री के नाम प्रदेश भर से आए ढेरों प्रेम पत्रों ने अफसरों को परेशानी में डाल दिया है।