मुकदमें के विवाद में दमाद ने ससुर को गोली मारी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अमेठी जदीद निवासी 55 वर्षीय रियासत अली पुत्र इजाजत अली को उसके ही दामाद ने दहेज के मुकदमेबाजी के चलते गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना शहर कोतवाली में दी गयी तो कोतवाली से उसे उपचार के लिए लोहिया अस्पताल भेजा गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 2010 में रियासत अली ने अपनी पुत्री समरीन बेगम का निकाह गुरहसायगंज अफसरी निवासी इफ्तिकार के साथ की थी। लेकिन इफ्तिकार से समरीन के साथ दहेज को लेकर विवाद हो गया। रियासत ने अपने दामाद इफ्तिकार पुत्र मुख्तियार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। डेढ़ वर्ष से समरीन अपने मायके में ही रह रही है। बुधवार शाम रियासत का आरोप है कि वह फेरी कर वापस आ रहा था तभी इफ्तिकार व उसके भाई इंतिजार व इरशाद आ गये और मारपीट कर फायर झोंक दिया। गोली रियासत के हाथ में लगी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे कोतवाली ले जाया गया। जहां से उसे उपचार के लिए लोहिया अस्पताल भेज दिया गया।

शहर कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि मामले का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।