नववर्ष का धूम धाम से किया स्वागत , देर रात तक थिरकते रहे युवा

Uncategorized

फर्रुखाबाद : सोमवार देर रात से ही नए साल जश्न की पार्टियों की धूम रही। शहर में संचालित होटल ,गेस्ट हॉउस एव रेस्टोरेंट सहित होटलों में म्यूजिक एव डांस पार्टिया देर रात्रि तक चलती रही ।जिसके चलते देशी व् विदेशी धुनों पर लोग देर रात्रि तक थिरकते रहे ।

वही लोगों ने नए साल के स्वागत के लिए फूल माला व गुब्बारों से विशेष आकर्षण सजावट  की। इस अवसर पर जहां एक तरफ मंदिरों में महिला संगीत के माध्यम से नववर्ष का स्वागत किया तो वहीं युवाओ ने रंगीन पार्टियों में फिल्मी गानों की धुनों पर थिरकते हुए नव वर्ष का स्वागत किया। वही नववर्ष के जश्न के नाम पर मेहमानों के लिए आयोजित होने वाली नशीली पार्टियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने कमर कस रखी। पार्टियों में बदमाशी करने वाले व मनचलों एव अपराधिक लोगो पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस जवानो को अलग अलग टीमें गठित कर मुख्य बाजार समेत पार्टी स्थलों के आस पास तैनात किये गए।