सपाइयों के दबाव में सीएमएस ने किये प्रसूता के रुपये वापस, कार्रवाई पर ढुलमुल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: राम मनोहर लोहिया अस्पताल में बीते दिन शहर क्षेत्र के मोहल्ला सूफी खां निवासी प्रसूता जरीना पत्नी उमर शमशी से 1500 रुपये की अवैध वसूली को लेकर सपाइयों ने हंगामा किया था। जिसके बाद पुनः सोमवार को सपाई लोहिया अस्पताल पहुंचे तो दबाव में सीएमएस ने प्रसूता के पैसे वापस कर दिये और सम्बंधित कर्मचारी पर विभागीय कार्यवाही का आश्वासन दिया।

प्रसूता जरीना बीते 28 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे लोहिया अस्पताल में भर्ती करायी गयी थी। जहां उसका आपरेशन महिला सीएमएस डा0 अचला की देखरेख में किया गया था। प्रसूता की ननद गुड़िया ने एक महिला कर्मचारी पर 1500 रुपये की अवैध वसूली की शिकायत की थी। जानकारी होने पर बीते रविवार को सपा नगर अध्यक्ष महताब खां ने समर्थकों के साथ पहुंचकर अस्पताल में जमकर हंगामा किया था। सोमवार को सपाई पुनः लोहिया अस्पताल पहुंच गये। जहां उनकी महिला सीएमएस से जमकर बहश हुई। महताब खां ने आरोप लगाया कि महिला कर्मचारी द्वारा लिये गये 1500 रुपये में 1400 रुपये महिला सीएमएस के नाम पर लिये गये। सीएमएस डा0 अचला ने सपाइयों के सामने महिला कर्मचारी की गलती को स्वीकार किया तो सपाइयों ने पैसा लेने वाले महिला कर्मचारी को सामने बुलाने की बात कही। जिसके बाद काफी दबाव बनाने पर जब सीएमएस ने महिला कर्मचारियों को पहचानने के लिए प्रसूता की ननद गुड़िया को आपरेशन कक्ष में भेजा तो सभी कर्मचारी खिसक गये। 9 लोगों के स्टाफ में तीन कर्मचारी ही शेष रह गये हैं। जिस पर सपाइयों ने पुनः हंगामा शुरू कर दिया और महिला कर्मचारी के ऊपर कार्यवाही की मांग की।

महताब खां ने फोन द्वारा मामले की जानकारी सीएमएस डा0 राकेश कुमार को दी और डा0 अचला की फोन पर ही बात करवा दी। सीएमओ ने डा0 अचला से आरोपी महिला कर्मचारी के खिलाफ जांच कर विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिये। दबाव बढ़ता देख सीएमएस डा0 अचला ने 1500 रुपये वापस कर दिये।

इस सम्बंध में डा0 अचला ने बताया कि पैसे लेने की जानकारी उन्हें नहीं दी गयी थी। मामले की जांच कर सम्बंधित कर्मचारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जायेगी।