उठी मांग: महिला कालेजों के पास खुलें पुलिस चौकियां, सवारियों की भी हो सुरक्षा

Uncategorized

फर्रूखाबादः गैग रेप पीडिता कि मौत के बाद पूरे देश मे आक्रोश फैल गया है हर प्रदेश से पीडिता के आरोपियो को फॉसी दिये जाने कि मॉग की जा रही है। शहर मे भी सुबह से ही पीडिता के आरोपीयो को फॉसी दिये जाने कि मॉग के चलते जुलूस निकाल कर प्रदर्शन का दौर चलता रहा है। इसी के चलते शाम को को भी कुछ संगठनो ने शहर के मुख्य बाजार मे प्रदर्शन कर जनपद के विधालयो के पास पुलिस चौकीयॉ खेलने कि मॉग उठाई गई।
जय भोलेबाबा कमेटी कि तरफ से शनिवार को एक मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे बोलते हुये संगठन के अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी ने कहा कि जिस तरह का कृत्य बलात्करियो ने दामिनी के साथ किया है वह हर व्यक्ति के दिल मे दर्द पैदा कर गया। आरोपियो को सख्त से सख्त सजा देने कि मॉग के साथ साथ जनपद के विधालयों मे सुरक्षा की दृष्टि से चौकीयॉ खोले जाने कि मॉग कि, जिससे विधालयो मे पढ़ने वाली छात्राएं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके।
इस दौरान संगठन ने लाल दरवाजे से लेकर चौक तक मौन जुलूस निकाला।जिसमे नरेन्द्र सक्सेना,अरूण मिश्रा,कुलदीप सिंह,विपिन वाजपेई,राकेश कटियार,आकाश गुप्ता,अवनिश कनौजिया,अतुल शर्मा,राहुल पाण्डेय,राजकुमार मिश्रा,सुधाशु शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।
घटियाघाट पर भी निकला कैडिल मार्च
दामिनी को न्याय दिलाने व उसकी आत्मा कि शान्ति के लिये घटियाघाट पर चौराहे पर जमा हुये युवाओ ने इटावा.बरेली मार्ग पर कैडिल मार्च निकला। इस दौरान लोगो ने यहॉ भी दामिनी के हत्यारो को फॉसी दिये जाने कि मॉग कि। इस दौरान अनूप,अतुल प्रताप, अस्वनी , वीरेन्द्र सिंह, सुभाष, लालू, बिल्लू बार्बर, नितिन, आर्यन, सुधीर आदि लोग मौजूद रहे।