शमसाबाद (फर्रुखाबाद): फैजबाग स्थित गन्ना तौल केन्द्र पर किसान बीते पांच पांच दिनों से अपने ट्रैक्टर ट्रालियों को खड़ा करके ठंड में रातें गुजारने को मजबूर हैं। लेकिन तौल ठेकेदार की लापरवाही व भ्रष्टाचारी नीति के चलते किसानों की तरफ कोई ध्यान देने वाला नहीं है। परेशान किसानों ने शनिवार को तौल केन्द्र पर जमकर हंगामा किया।
हंगामा कर रहे किसानों का कहना है कि वह लोग कई कई दिनों से सेन्टर पर तौल के इंतजार में ठंड में रातें गुजारने को मजबूर हैं। लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं है। तौल ठेकेदार अपने तीन ट्रालियों से गन्ने को कायमगंज मिल पहुंचा रहा है। जिससे वह उतने ही गन्ने की तौल करवाता है जितने गन्ने को उसकी तीन ट्रालियां ले जा पाती हैं। जिससे गन्ना तौल केन्द्र पर किसानों की गन्ना लदी ट्रालियों की लाइनें लगी हुईं हैं। इस समय भीषण सर्दी में 27 से 20 टैªक्टर ट्राली मालिक व किसान खुले में रातें गुजार रहे हैं। किसानों ने जमकर नारेबाजी कर ठेकेदार व जनपद प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
इस सम्बंध में जब सूचना जिलाधिकारी को दी गयी तो उन्होंने कहा कि उन्होंने ठेकेदार को चेतावनी दे दी है यदि उसने कल तक अपना रवैया ठीक नहीं किया तो उसका ठेका निरस्त कर दिया जायेगा।