कड़ाके की सर्दी में छात्रों ने गांव की सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश

Uncategorized

फर्रुखाबाद: राष्ट्रीय सेवा योजना डीएन कालेज फतेहगढ़ में शिविर का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से छात्र एवं छात्राओं ने कुटरा मढैया गांव में सफाई कर ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया। छात्र छात्राओं ने बच्चों को इकट्ठा कर शिक्षण कार्य भी किया। इसके बाद डीएन कालेज में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी में बोलते हुए मुख्य अतिथि मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि उच्च शिक्षा से जुड़े विद्यार्थी जिन्होंने कभी गांव नहीं देखा राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से कुटरा मढैया गांव की जो सेवा की है वह इन ग्राम वासियों के लिए संदेश है। विद्यार्थी इसी प्रकार अपने जीवन में भी कार्यों को करते रहेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि छात्रों की समस्याओं को शासन प्रशासन गंभीरता से लेते हुए उन्नति के मार्ग प्रसस्त करेंगे। उन्होंने बताया कि कुटरा मढैया ग्राम को लोहिया ग्राम की श्रेणी में चयनित कर लिया गया है। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों की कड़ाके की सर्दी में काम करने के लिए बधाई दी।

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह राठौर ने छात्र छात्राओं की सराहना की। डा0 आर के गुप्ता ने भी छात्रों को महत्वपूर्ण सुझाव दिये। कालेज के प्राचार्य ने आगंतुकों को धन्यवाद दिया। साफ सफाई व शिक्षण कार्य करने वाले छात्रों में उरूज, रुचि, शीलू, सोनल, नेहा, अनुराधा, प्रतिमा, सुरभि, अनीता, पूजा कठेरिया, कुसुमलता एवं पियंका शामिल रहे। इस दौरान गांव के बच्चों को पाठ्य सामग्री व गरम कपड़े भी वितरित किये। कार्यक्रम का संचालन उरूज मिर्जा ने किया। डा0 मुकेश, विट्ठल अग्निहोत्री, राहुल राजपूत, करन सिंह, सोनी, किरन, सूरज सिंह, आनंद किशोर आदि मौजूद रहे।