श्रंगीरामपुर के निकट मिला सशत्र सीमा बल का होल्डआल, ग्रामीणों में दहशत

FARRUKHABAD NEWS

कमालगंज (फर्रुखाबाद): मंगलवार की रात शसत्र सीमा बल (एसएसबी) के शराबी जवान द्वारा फेंकी गयी रायफलों व अन्‍य सामान में से अधिकांश की अब तक बरामदगी नहीं हो सकी है। एसएसबी के अलावा जनपद पुलिस भी बरामगदी के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाये हुए है। गुरुवार को श्रंगीरामपुर स्टेशन के पास एक होल्डआल (बिस्‍तरबंद) बरामद किया गया। वहीं कासमगंज में भी कुछ मैग्जीनों के मिलने की सूचना मिली है। श्रृंगीरामपुर में रेलवे ट्रेक के किनारे होल्डआल मिलने से ग्रामीणों में अब पुलिस के संभावित तलाशी अभियान की आशंका से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। रेलवे ट्रैक के किनारे बसे अन्‍य गांवों में भी अर्द्ध सैनिक बल व जीआरपी की तलाशी की आशंका से ग्रामीण सशंकित हैं।

अर्द्ध सैनिक बल एसएसबी के जवानों द्वारा गुरुवार को श्रंगीरामपुर के आस पास रेलवे ट्रेक पर निरीक्षण किया गया। जिसमें रेलवे स्टेशन श्रंगीरामपुर के निकट ट्रेक पर एक होल्डआल बरामद किया गया। जिसके ऊपर मंजू कुमार नाम लिखा है। जिसमें जाकिट, रजाई, गद्दा इत्यादि बरामद हुए। होल्डआल को थाना कमालगंज में लाया गया। वहीं जनपद में जीआरपी आगरा व झांसी के एसपी रमित शर्मा ने भी बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने कमालगंज थाने में पहुंचकर एसओ राघवन कुमार से जानकारी ली। वहीं कासगंज के आस पास मैग्जीनें मिलने की भी सूचना मिली है। पुलिस ने रेलवे ट्रेक के आस पास के गांवों में कह दिया गया है कि किसी को राइफलें या सामान मिला हो तो वह ट्रेक पर फेंक दे जिसे हम लोग ले लेंगे।

जीआरपी व जनपद पुलिस द्वारा गांवों में  तलाशी का फरमान जारी होने की सूचना मिलते ही रेलवे ट्रेक के किनारे बसे गांवों में दहशत का माहौल हो गया है। एसपी जीआरपी रमित शर्मा ने बताया कि यदि सामान नहीं मिला तो गांवों में तलाशी अभियान चलाया जा सकता है।