फर्रुखाबाद: आम आदमी पार्टी के गठन के बाद सर्वोदय मण्डल के कई कार्यकर्ता पहले ही पार्टी में जाने का मन बना चुके हैं और कुछ चले भी गये हैं। वहीं सर्वोदय मण्डल के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपालबाबू पुरवार का नाम आम आदमी पार्टी के कार्यकारिणी में प्रस्तावित होने से सर्वोदय मण्डल को एक बहुत बड़ा झटका लगने जा रहा है। वहीं सर्वोदय मण्डल के मंत्री लक्ष्मण सिंह के दिल्ली में सदस्यता लेने की अटकलों से भी सर्वोदय मण्डल अंतिम सांसें गिनता नजर आ रहा है।
यह वही सर्वोदय मण्डल है जिसके द्वारा एडवोकेट लक्ष्मण सिंह व गोपालबाबू पुरवार ने समाज में अपनी एक अलग पहचान बनायी थी। जिसके चलते लक्ष्मण सिंह व गोपालबाबू पुरवार ने बुद्धि शुद्धि यज्ञ, अनशन के अलावा कई जगह मोर्चा भी लिया था। लेकिन अब वही सर्वोदय मण्डल से यह नेता किनारा करते हुए नजर आ रहे हैं। सूत्रों की मानें तो पिछले दिनों दिल्ली में हुए पार्टी स्थापना दिवस पर सर्वोदय मण्डल के मंत्री लक्ष्मण सिंह ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने की अटकलें सामने आयी थी। वही आम आदमी पार्टी के जिला कार्यकारिणी स्थापना दिवस में जनपद के सर्वोदय मण्डल के वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी से भी सर्वोदय मण्डल की सांसें थमतीं नजर आ रहीं हैं।
सर्वोदय मण्डल के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपालबाबू पुरवार का कहना है कि वह बैठक में गये थे। पार्टी की सदस्यता लेना कोई आवश्यक नहीं है। बिना सदस्यता के सहयोग करेंगे। सर्वोदय मण्डल के प्रदेश मंत्री ल़क्ष्मण सिंह एडवोकेट ने कहा कि उन्होंने आम आदमी पार्टी की सामान्य सदस्यता अभी ली है। अभी पार्टी पूर्ण रूप से राजनीतिक तब तक नहीं है जब तक उसका पंजीकरण नहीं होता। उन्होंने कहा कि सर्वोदय मण्डल हर उस व्यक्ति व पार्टी की मदद करेगा जो लोकपाल की लड़ाई लड़ रहा है। अगर एएपी किसी अच्छे व्यक्ति को आगामी चुनाव लड़ायेगी तो वह उसकी डटकर मदद भी करेंगें। फिलहाल मामला कुछ भी हो लेकिन जमीनी हकीकत से रूबरू हुए बगैर रहा नहीं जा सकता। सर्वोदय मण्डल की स्थिति अब लगभग किनारे आती दिखायी दे रही है। अगर यही स्थिति रही तो जनपद में सर्वोदय मण्डल का विलय आप कर लेगा।