मैग्जीन, कारतूस व जवान की बर्दी मिलने से पुलिस विभाग में हड़कंप

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): थाना कमालगंज क्षेत्र में स्थित रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन के पास कारतूस, मैग्जीन व सैनिक की वर्दी मिलने की सूचना पर जनपद पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गये। आगरा सर्किल के जीआरपी सीओ को सूचना दी गयी है। पता चला है कि जांच के लिए सीओ आगरा से रवाना हो गये हैं।

कमालगंज रेलवे स्टेशन के निकट पूर्वी केबिन पर रेलवे लाइन पर पड़े हुए 11 कारतूस व वर्दी पड़ी देख लोगों ने उसकी सूचना थाना कमालगंज को दी। कमालगंज थानाध्यक्ष राघवन कुमार सिंह ने जब मौके पर जाकर देखा तो एस एस बी संतोष कुमार लिखी एक वर्दी, 11 कारतूस व चार खाली मैग्जीने व मैग्जीन कवच इत्यादि रेलवे लाइन के निकट पड़ा था। थानाध्यक्ष ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक को दी। पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की व मामले की सूचना एसआई जीआरपी रामजीत सिंह को दी। मौके पर पहुंचे रामजीत सिंह ने बताया कि 10ः45 बजे सेना की स्पेशल ट्रेन गयी थी। उसी से माल गिरा है। उन्होंने तत्काल सीओ जीआरपी आगरा को सूचना दी। जानकारी मिली है कि मामले की जांच के लिए जीआरपी सीओ आगरा से रवाना हो चुके हैं।