फर्रुखाबाद: बीते 28 अगस्त को कमालगंज निवासी सर्राफा व्यापारी सोनू तिवारी से लाखों रुपये के जेबरात व नगदी लूट की बारदात में पुलिस ने चार माह बाद दो लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से ढाई किलोग्राम चांदी के जेबरात बरामद किये गये हैं।
सोनू तिवारी से 28 अगस्त को अपनी सर्राफे की दुकान से आते समय बाइक सवार लुटेरों ने रास्ते में रोक कर लाखों रुपये के जेबरात लूट लिये थे। जिसके बाद से व्यापारियों ने लूट का खुलासा करने के लिए पुलिस पर कई बार दबाव बनाया व बाजार बंदी की लेकिन पुलिस चार माह तक लूट का खुलासा किये जाने में असमर्थ सी दिखी। घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस हाथ पांच मार रही थी तभी पुलिस के अनुसार मंगलवार को लगभग चार बजे एसओजी पुलिस को दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में कमालगंज स्थित गोटिया चौराहे पर दिखायी दिये। दो संदिग्ध व्यक्तियों को दबोच लिया गया व उनकी तलाशी ली गयी तो उनके पास से ढाई किलोग्राम चांदी के जेबरात व तमंचे इत्यादि बरामद कर लिये। पकड़े गये युवकों में राहुल ठाकुर उर्फ प्रबल सिंह पुत्र कालका सिंह निवासी उसमानपुर विशुनगढ़ कन्नौज के पास से 315 बोर तमंचा व आठ कारतूस बरामद किये गये। सोनू सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी सौरिख कन्नौज के पास से 315 बोर तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
दोनो युवक काले रंग की प्लेटिना बाइक संख्या यूपी 74एफ 9729 से कहीं जा रहे थे। वहीं घटना में शामिल टिंकू उर्फ पिन्टू पुत्र मलखान निवासी जगतपुर थाना बेबर जनपद मैनपुरी भागने में कामयाब रहा। पकड़ा गया लुटेरा राहुल ठाकुर उर्फ प्रबल सिंह का भाई धर्मा आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। राहुल ठाकुर व उसके भाई का अपराध का पुराना रिकार्ड रहा है।
वहीं देखने वाली बात यह है कि घटना के चार माह बाद सर्राफ सोनू तिवारी से लूट में गये लाखों रुपये के जेबरात में मात्र ढाईकिलो चांदी को बरामद कर जनपद पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही है। सोनू का लूट की घटना के बाद कहना था कि जब दुकान बंद करके वह रजीपुर से चला है तो उसके पास लगभग 250 ग्राम वजन के सोने के जेबरात व लगभग 18 से 20 किलो ग्राम चांदी के जेबरात थे। रास्ते में सफेद रंग की अपाचे पर सवार लुटेरों ने 5 बजकर 7 मिनट पर सारा जेबरात तमंचा लगाकर सोनू से लूट लिया था। सोनू ने 28 अगस्त को 5 बजकर 57 मिनट पर फोन द्वारा प्रभारी थानाध्यक्ष कमालगंज एमपी सिंह को सूचना दी थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। घटना के चार माह बाद पुलिस ढाई किलोग्राम चांदी बरामद कर अपनी पीठ थपथपा रही है।