कायमगंज(फर्रुखाबाद): व्यापार मण्डल नेताओं से तीखी झडपों के बीच प्रशासन ने नगर की मुख्य सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया। इस दौरान अतिक्रमण सामग्री को प्रशासन अपने साथ लादकर ले गया।
सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण का संज्ञान लेते हुए सोमवार को एसडीएम ने अभियान चलाया। सबसे पहले पुलगालिब पर खडे़ डग्गामार वाहनों की तरफ जैसे ही प्रशासन की निगाह घूमी और एक वाहन को पकड़कर जैसे ही पूंछतांछ प्रारम्भ की। वैसे ही वहां खडे डग्गामार वाहनों के चालक वाहनों को लेकर भाग निकले। पुलगालिब से मुख्य बाजार की तरफ सड़क पर दुकानों के सामने अतिक्रमण किये पड़े तख्तों, बेंचें, होर्डिंग व बाहर निकले त्रिपालों आदि को एसडीएम के आदेश पर कर्मचारी ट्रैक्टर पर लाद कर ले गये। अतिक्रमण हटाओं अभियान के दौरान जगह जगह व्यापार मण्डल नेताओं के बीच तीखी झड़पें भी हुईं। लेकिन प्रशासन पुलगालिब से तहसील, अस्पताल, जामा मस्जिद, काजम खां, बजरिया, श्यामा गेट, मुख्य चौराहा, गल्लामंडी, तांगा स्टैण्ड, भुस मंडी से रेलवे रोड पर से अतिक्रमण हटाता ट्रांसपोर्ट चौराहे पर आया। यहां पर भी सड़क पर खडे कई डग्गामार वाहनों को सूजा घोपकर पंचर कर दिया गया। इस दौरान कई साइकिलों की भी हवा निकाली गयी तथा तीन साइकिलें उठाकर नगर पालिका के ट्रैक्टर में डाल दी गयीं।