फर्रुखाबाद: जनपद में फसलों का रिकार्ड उत्पादन करने वाले उन्नतशील किसानों को जनपद प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। प्रथम आने वाले किसानों को ढाई हजार रुपये व शाल उड़ाकर प्रोत्साहित किया गया।
विकासखण्ड शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम बरई निवासी रमेशबाबू द्वारा 63.60 कुन्तल प्रति हेक्टेयर गेहूं का उत्पादन करने पर जनपद में प्रथम स्थान पर रहे। रामप्रकाश, कैलाशचन्द्र निवासी कतरौली विकासखण्ड कमालगंज द्वारा 62 कुन्तल प्रति हेक्टेयर उत्पादन करने पर संयुक्त रूप से द्वितीय पुरस्कार दिया गया।
वहीं राई के रिकार्ड उत्पादन 32.50 प्रति हेक्टेयर करने वाले सर्वेश कुमार, रामेश्वर दयाल निवासी हसनापुर विकासखण्ड शमसाबाद को प्रथम पुरस्कार दिया गया। बहादुर सिंह पुत्र केदार सिंह ग्राम लउआ नगला मानपट्टी विकासखण्ड कमालगंज को 31.30 प्रति हेक्टेयर राई उत्पादन में द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया। लज्जाराम पुत्र लाखन सिंह निवासी ख्वाजा अहमद कटिया विकासखण्ड शमसाबाद को 80 कुन्तल प्रति हेक्टेयर धान उत्पादित करने पर जनपद में प्रथम पुरस्कार दिया गया। शैलेन्द्र सिंह पुत्र श्रीकृष्ण निवासी नगला सबल विकासखण्ड मोहम्मदाबाद को 73.70 कुन्तल प्रति हेक्टेयर धान उत्पादन करने पर द्वितीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान किसानों को अधिक से अधिक उत्पादन करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए विजेता किसानों को ढाई ढाई हजार रुपये व शाल उड़ाकर सम्मानित किया। वहीं प्रदेश स्तर पर मक्का उत्पादन करने वाले झब्बूलाल व बहादुर को भी सम्मानित किया गया।
किसानों से कहा गया कि यदि वह संतुलित उर्वरकों का प्रयोग करते हुए समय से फसलों को पानी दें व समय से बुबाई इत्यादि करें तो फसलों का उत्पादन सर्वाधिक मिलेगा। इस दौरान एडीएम कमलेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी आई पी पाण्डेय एवं जनपद के कृषि अधिकारी मौजूद रहे।